देह व्यापार के संचालक व दो महिलाओं सहित 6 आरोपी गिरफ्तार।
इंदौर फ्लैट में अनैतिक देह व्यापार संचालित करने वालों के विरुद्ध पलासिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के संचालक, 02 महिलाएं व तीन अन्य पुरुष सहित कुल 06 आरोपियों को बंदी बनाया।
थाना प्रभारी, पलासिया संजय सिंह बैस ने मुखबिर सेमिली सूचना पर अपनी टीम के साथ सरस्तव अपार्टमेंट के फ्लेट नं.202, सेकण्ड फ्लोर आनंद बाजार चौराहा के पास इन्दौर पर दबिश देकर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम 01.राजेश मिश्रा निवासी श्रीनगर एम आई जी इन्दौर, 02.इब्राहिम शेख निवासी अशरफी नगर खजराना, 03. राहुल दुबे निवासी उषा नगर,
04 दीपक पटेल निवासी पिपल्दा बताए गए। चारों पुरुष व दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर देह व्याापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।