इंदौर : हेवी व्हीकल के टायर चोरी करने वाली शातिर गैंग क्राइम ब्राँच इन्दौर के शिकंजे में आ गई।
गैंग के पकड़े गए 5 आरोपियों ने पूछताछ में इंदौर शहर के लसूडिया सहित अन्य कई स्थानों पर खड़े ट्रकों के लाखों रुपए कीमत के टायर चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने अपने नाम (1).विजय उर्फ मुतरान्दा पिता लाल सिंह चौहान निवासी– बिस्नावदा धार रोड इंदौर (2).आकाश उर्फ राधे पिता विक्रम सूर्यवंशी निवासी ग्राम बिस्नावदा धार रोड इंदौर, (3).शुभम उर्फ गोईटी पिता मुकेश गिनावा निवासी–बिस्नावदा धार रोड इंदौर, (4).राजू पिता मनोहर मंडलोई निवासी– सिहांसा धार रोड इंदौर,(5). सुनील पिता गणेश निवाई दुर्गा नगर जवाहर टेकरी धार रोड होना बताए।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की निम्न घटनाएं करना कबूला।
(01)दिनांक 03/03/22 लसूडिया क्षेत्र के जंबू पंजाबी ढाबे एबी रोड लसूडिया मोरी पर खड़े ट्रक से 08 टायर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला। जिसपर से फरियादी द्वारा थाना लसूडिया पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कराया गया था।
(2).दिनांक 05/08/22 लसूडिया क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी देवास नाका स्थित यार्ड में खड़े दो आयशर ट्रक से 08 टायर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला, जिसपर से फरियादी द्वारा थाना लसूडिया पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कराया गया था।
(3).दिनांक 10/11/22 लसूडिया क्षेत्र के गुरुद्वारे के सामने निरंजनपुर पर खड़े ट्रक से 02 टायर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला, जिस पर से फरियादी द्वारा थाना लसूडिया पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कराया गया था।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सुनसान इलाको में खड़े ट्रकों के टायर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया हैं, जिसकी जांच कर प्रकरण में चुराए कई टायरो की बरामदगी सहितअग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना लसूडिया द्वारा की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य और भी चोरी की वारदातें खुलने की सम्भावना है।