इंदौर आए सूफी गायक कैलाश खेर ने सफाई मित्रों से की मुलाकात
Last Updated: December 9, 2022 " 06:21 pm"
इंदौर : शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर इंदौर आए। इंदौर की स्वच्छता के मुरीद कैलाश खेर ने विमानतल से बाहर आते ही सफाई मित्रों से मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया। होटल जाते हुए उन्होंने जगह – जगह गाड़ी रुकवाकर सफाई मित्रों से मुलाकात की और इंदौर को स्वच्छता में सर्वोपरि बनाएं रखने में उनके योगदान की सराहना की। श्री खेर ने सफाई मित्रों से बातचीत करते हुए उनसे उनकी दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि कैलाश खेर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। देशभर में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाला गीत उन्होंने ही गाया था।
डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गए कैलाश खेर।
सूफी गायक कैलाश खेर को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और अन्य विशिष्ट जन इस अवसर पर मौजूद रहे।