स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला।
नई दिल्ली : चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों पर रोक लगाने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम कोविड जांच करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से यह फैसला लिया गया। इससे पहले सरकार ने राज्यों को पत्र लिख कोरोना से सभी मामलों की जहां तक संभव हो सके जीनोम सिक्वेंसिंग कराने को कहा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक भी की और संभावित कदमों पर विचार – विमर्श किया। केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।
एन आर आई महिला मिली संक्रमित।
इस बीच कोरोना के BF 7 वेरिएंट का एक केस वडोदरा गुजरात में पाए जाने की खबर है। यहां एक एन आर आई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।