इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिथियों के इंदौर पहुँचने पर होटल अथवा घर तक निःशुल्क यात्रा के संबंध में चर्चा की गई। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यद्यपि एयरपोर्ट में शटल एवं अन्य वाहनों की भी व्यवस्था की गई है, पर कुछ अतिथि ऐसे भी होंगे जिन्होंने अपने स्तर पर इंदौर में रुकने की व्यवस्था की होगी। ऐसे अतिथियों के लिए स्टार केब, ओला, उबर जैसी कंपनियों के माध्यम से यह व्यवस्था की जा रही है कि उन्हें उनके गंतव्य तक निःशुल्क रूप से छोड़ा जा सके।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, एडीएम अजयदेव शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी दिव्यांक सिंह भी उपस्थित थे।
Facebook Comments