कनाडा की प्रवासी भारतीय महिला का सम्मेलन के दौरान खो गया था मोबाइल।
मोबाइल खोने की शिकायत प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई।
इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने इंदौर आई कनाडा निवासी रेणुका पति अमित जोशी का मोबाइल कार्यक्रम स्थल बीसीसी पर खो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने इंदौर पुलिस से की। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए आवेदिका द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने कन्वेशन सेंटर की सघन तलाशी ली और आवेदिका का सेमसंग कम्पनी का मोबाइल ढूंढकर फरियादी रेणुका पति अमित जोशी को वापस दिया गया । मोबाइल वापस मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए रेणुका पति अमित जोशी निवासी कनाडा ने इंदौर पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्रवाई की सराहना की और क्राइम ब्रांच टीम को धन्यवाद दिया।
Facebook Comments