*सरकार का ध्यान इस ओर नहीं, छात्रों का भविष्य बिगड़ेगा।
इंदौर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नेशनल परीक्षा बोर्ड के माध्यम से होने वाली नीट पीजी परीक्षा में मध्यप्रदेश के एमबीबीएस होने के बाद इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को नजरअंदाज कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन इंदौर के अध्यक्ष डॉ. शेखर डी राव और सचिव डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि 5 मार्च को अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
कतिपय राजनीतिक रूप से प्रभावशाली राज्यों के दबाव में इंटर्नशिप कंप्लीशन की कट आउट डेट 31 मार्च से अब 30 जून कर दी गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में मेडिकल यूनिवर्सिटी के रिजल्ट देर से आने के कारण प्रदेश के 1500 छात्र इस परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। यदि इसे 31 जुलाई किया जाए तो सारे 1500 इंटर्न परीक्षा दे पाएंगे।
विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इंतरशिप कंप्लीशन की कट आउट डेट बढ़ाकर 31 जुलाई की जानी चाहिए।
एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन इंदौर ने प्रदेश सरकार और सभी जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे मप्र के मेडिकल छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र इस समस्या के निदान की पहल करें अन्यथा मध्यप्रदेश के विद्यार्थी अन्य प्रदेशों से पीछे रह जाएंगे।