इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव शनिवार को एम वाय अस्पताल पहुंचे। महापौर ने एम वाय अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की भोजन शाला और रहवासी परिसर को देखा। मरीजों के परिजनों से बात की। उनकी समस्याओं का जायजा लिया और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
महापौर ने नर्सिंग स्टूडेंट के हॉस्टल से अस्पताल आने- जाने वाले रास्ते को ठीक कर विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
खराब रोड देख अधिकारियों को लगाई फटकार।
अस्पताल परिसर में रोड की खराब स्थिति को देखकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई और रोड की मरम्मत के निर्देश दिए। महापौर के दौरे में विधायक आकाश विजयवर्गीय, एमवाय अधीक्षक बीएस ठाकुर और मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित भी मौजूद रहे।
Facebook Comments