इंदौर : इंडियन मेडिकल एसो. की इंदौर शाखा के वरिष्ठ सदस्य, चेस्ट फिजिशियन डॉ. संजय लौंढे और चिकित्सा बिरादरी ने बुधवार को पेश किए गए आगामी वित्तीय वर्ष के बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि
केंद्रीय बजट में नए 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा स्वागत योग्य है क्योंकि देश मे डॉक्टर्स से अधिक ट्रेंड नर्सेस की कमी है। मेडिकल रिसर्च एवं उपकरणों के निर्माण में बढ़ोतरी से संबंधित घोषणा निश्चित ही अलग क्रांति लाएगी। ग्रीन तकनीक का सारे क्षेत्रों में उपयोग की घोषणा से पर्यावरण शुद्ध होकर, बीमारी मुक्त वातावरण बनेगा। पीएम गरीब कल्याण स्कीम चालू रखकर गरीबो का विशेषकर बच्चों को प्रोटीनयुक्त आहार मिलने से इम्युनिटी बढ़ेगी। सिकल सेल एनीमिया के लिए नई घोषणाएं स्वागत योग्य है।
स्वास्थ्य बजट में और बढ़ोतरी और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्स की कमी की अपेक्षा थी जो बजट में पूरी नहीं हुई।