इंदौर : उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था का पर्वतीय बसंतोत्सव रविवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार हेमंत पांडेय और प्रसिद्ध गायिका संगीता ढौंडियाल ने कार्यक्रम में अतिथि के बतौर शिरकत की।
इस मौके पर भारतयीय सेना के गौरव कुमाऊं रेजिमेंट महू ने अपनी प्रस्तुति देकर वसंतोत्सव के आनंद को दुगुना कर दिया।
इसके अलावा माता नंदा देवी का डोला की प्रस्तुति से उत्तराखंड से जुड़े तमाम लोगों को माँ नंदा देवी का साक्षात् आशीष प्राप्त हुआ ।
पर्वतीय वसंतोत्सव के इस आयोजन में उत्तराखंड से इंदौर, देवास, महू, पीथमपुर आदि स्थानों पर आकर बसे हजारों लोगों ने भाग लिया लेकर पुरानी यादों को ताजा किया।
इंदौर,भोपाल, महू, देवास एवं पीथमपुर के कलाकारों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष मीर रंजन नेगी ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति व विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को उससे परिचित करवाने के लिए पर्वतीय वसंतोत्सव का आयोजन किया गया।