ब्राह्मण समाज से माफी मांगे आरएसएस प्रमुख।
इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मांग की है कि वे ब्राह्मण समाज से माफी मांगे । पूरे देश और समाज को राह दिखाने वाले ब्राह्मण समाज पर आरोप लगाना बेहद आपत्तिजनक और तथ्यहीन है।
शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों संघ प्रमुख द्वारा देश में जातिगत भेदभाव की स्थिति के लिए ब्राह्मण समाज को जिम्मेदार ठहराया गया। यह कहते हुए संघ प्रमुख शायद यह भूल गए कि हमारे देश में अनादि काल से वर्ण व्यवस्था प्रभावी रही है। ऐसे में इस व्यवस्था के लिए ब्राह्मण समाज को जिम्मेदार ठहराना और समाज में आई विकृति के लिए दोषी करार देना उचित नहीं है ।
शुक्ला ने कहा कि यह संभव है कि भावावेश में संघ प्रमुख द्वारा यह बात कह दी गई हो । ऐसे में आवश्यक है कि संघ प्रमुख ब्राह्मण समाज से माफी मांगे और अपने शब्दों को वापस लें।