प्राचार्या को गंभीर झुलसी हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती।
सिमरोल पुलिस ने आरोपी छात्र को लिया हिरासत में।
आरोपी पर पूर्व में भी चाकूबाजी का दर्ज है प्रकरण।
इंदौर : सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने ऐसी दरिंदगी को अंजाम दिया कि हैवान शब्द भी उसके लिए छोटा पड़ जाए। इस छात्र ने कॉलेज की एक प्रोफेसर पर घासलेट डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। झुलसी हुई हालत में उक्त महिला प्रोफेसर को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि ये वारदात सोमवार शाम करीब घटित हुई। सूत्रों के मुताबिक बीएम कॉलेज की प्राचार्या में विमुक्ता शर्मा घर के बाहर पूजा के लिए फूल- पत्ती तोड़ने गई थी, उसी दौरान एक छात्र ने उन पर घासलेट छिड़क कर आग लगा दी और भाग निकला। प्राचार्या विमुक्ता इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें तत्काल इंदौर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस जघन्य वारदात की सूचना मिलने के बाद सिमरोल पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने के साथ पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य भी एकत्रित किए। आरोपी छात्र की पहचान आशुतोष के रूप में हुई।
आपराधिक प्रवृत्ति का है छात्र।
मिली जानकारी के मुताबिक हैवानियत की हदें पार करने वाले आरोपी छात्र आशुतोष को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है।पहले भी वह चाकूबाजी जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र परीक्षा में फेल किए जाने से नाराज था, उसी का बदला लेने के लिए उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।