इंदौर : अपने ही पिता की हत्या करने वाले हैवान पुत्र को 24 घण्टे के अंदर पुलिस थाना एम. जी. रोड ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने शराब पीने को लेकर हुए मामूली विवाद में अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया था।
इंदौर : पुलिस थाना एमजी रोड पर दिनांक 12.03.2023 को फरियादिया श्रीमती निशा पति सुनील जगताप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके बेटे हितेश जगताप व्दारा शराब पीने को लेकर हुए विवाद मे अपने पिता सुनील जगताप की लात- घूंसों से पिटाई करने के साथ ईंट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था जिस पर थाना एम. जी. रोड इन्दौर पर अपराध धारा 307,323 भादवि का दर्ज किया गया था। ईलाज के दौरान सुनील जगताप की मृत्यु हो गई, जिस पर बाद प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पार्टी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई। इस बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी हितेश पिता सुनील जगताप को पुलिस थाना एम. जी. रोड की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव, उनि नरेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर 2454 सुरेश व प्रआर 1480 मुकेश, आर 3933 राजेन्द्र व आर 473 कमलेश की अहम भूमिका रही ।