इंदौर : बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक आहूत की गई। बैठक में निगमआयुक्त प्रतिभा पाल, महापौर परिषद सदस्य निंरंजनसिंह चौहान, मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, जीतु यादव, राकेश जैन,अश्विनी शुक्ल,समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक में होटल रिया के विरूद्ध नगर निगम इंदौर राजस्व विभाग द्वारा टैक्स असेसमेंट के दौरान संपति के क्षेत्रफल में अंतर होने पर लगाई गई 5 गुना पेनल्टी के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही महापौर के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक प्रकरणो पर भी चर्चा की गई।
Facebook Comments