मुख्य आरोपी लेखा शाखा का बाबू मिलाप गिरफ्तार, 29 के खिलाफ प्रकरण दर्ज।
इंदौर : कलेक्टर कार्यालय में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी बाबू मिलाप चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में लगभग एक करोड़ रुपये की राशि के गबन का अनुमान था, लेकिन जैसे ही जांच आगे बढ़ी यह आंकड़ा भी बढ़कर अब 5 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस मामले में अब तक 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान 12वीं पास है। अनुकम्पा नियुक्ति पाकर वह नौकरी में आया था। उसने वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी का पूरा फायदा उठाते हुए हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले पैसे में गबन किया और ये पैसा खुद के,पत्नी और साले के खाते सहित लगभग 29 खातों में जमा कराया था, जिसका आंकड़ा 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।आरोपी मिलाप चौहान की इस कारगुजारी में कलेक्टर कार्यालय के दो अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी बाबू मिलाप ने बताया कि वह खाताधारकों को कुछ राशि भी देता था, सभी को भरोसा भी दिलाता था कि यह कोई घोटाले गबन की राशि नहीं है बल्कि शासकीय राशि है। किसी के ध्यान में भी नहीं आएगा। फिलहाल पुलिस घोटालेबाज बाबू मिलाप चौहान से आगे पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यह घोटाला और अधिक बढ़ सकता है। कई आरोपी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।