वार्ड 66 में पार्षद कंचन गिदवानी अपनी देखरेख में बहनों से भरवा रहीं फॉर्म।
इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही लाडली बहना योजना को लेकर बहनों में जहां भारी उत्साह है वहीं बीजेपी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी इस योजना का लाभ अधिकाधिक बहनों तक पहुंचाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के पार्षदगण भी अपने – अपने वार्डों में बहनों के फॉर्म भरवाने से लेकर तमाम खानापूर्ति करवा रहे हैं। वार्ड 66 में पार्षद कंचन गिदवानी स्वयं अपनी देखरेख में बहनों के फॉर्म भरवा रहीं हैं ताकि उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिल सकें। पार्षद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी ने बताया कि तमाम कार्यकर्ता भी इस काम में बहनों की मदद में जुटे हैं। अभी तक वार्ड की हजारों बहनें, लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करवा चुकी हैं।
Facebook Comments