इंदौर : महावीर जयंती के अवकाश की तारीख में बदलाव के बावजूद हाईस्कूल, हायर सेकंडरी और 5वी व 8वी की परीक्षाओं की निर्धारित समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीखों पर ही संपन्न होगी।
स्कूल प्रशासन विभाग, मप्र शासन के उपसचिव ने इस बारे में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने महावीर जयंती के शासकीय अवकाश में बदलाव करते हुए उसे 4 अप्रैल की बजाय 3 अप्रैल कर दिया है। बावजूद इसके परीक्षा की तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के चलते शासकीय अवकाश के बावजूद 12 वी समाजशास्त्र और और 5 वी एवम 8 वी कक्षा का गणित व संगीत का पेपर 3 अप्रैल को ही होगा। विद्यार्थियों को इस बारे में किसी तरह के भ्रम में नहीं रहना चाहिए।
Facebook Comments