इंदौर: पर्यावरण के असंतुलन और बढ़ते तापमान से निपटने के लिए पंचतत्वों पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश का संरक्षण करना होगा। कुदरत ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम उसे कुछ लौटा तो नहीं सकते पर उसे सहेज कर जरूर रख सकते हैं। ये बात हरियाली महोत्सव के तहत रविवार को खजराना मन्दिर परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किये। स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अमृतफले महाराज, रिटायर्ड डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार संजय लुणावत, पर्यावरण प्रेमी हेमंत जैन, गौतम जैन और खजराना मन्दिर व्यवस्थापन समिति के मैनेजर प्रकाश दुबे सहित अन्य अतिथियों, विशिष्टजनों और मीडियाकर्मियों ने 200 पौधे रोपे।
इस मौके पर खजराना मंदिर के विकास से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। व्यवस्थापन समिति की ओर से दी गई इस जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में जल्दी ही बाहर से आनेवाले भक्तजनों के लिए भक्त निवास का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मन्नत का तराजू, रिंगरोड पर भव्य प्रवेश द्वार, मन्दिर का विद्युतीकरण और बगीचे का विकास जैसे कार्य किये जाएंगे।
पौधरोपण के पूर्व खजराना गणेश का अभिषेक व आरती भी की गई। कार्यक्रम में आए तमाम लोगों ने अन्नक्षेत्र में प्रसादी भी ग्रहण की।
आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत प्रवीण खारीवाल, राकेश द्विवेदी, विजय अडीचवाल, सोनाली यादव, विजय गुंजाल, कीर्ति राणा और अजय भट ने किया। आभार गणेश चौधरी ने माना।
बढ़ते तापमान से निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
Last Updated: July 7, 2019 " 07:19 pm"
Facebook Comments