जयपुर : राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि दोनों पायलट की जान बच गई।
सूत्रों ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद बहलोल नगर में रिहायशी इलाके में विमान क्रैश हो गया। विमान एक घर पर गिरा, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना का कहना है कि विमान ने सोमवार सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी और दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान के दोनों पायलट खुद को बचाने में सफल रहे।
Facebook Comments