श्रद्धालुओं ने चरण पूजन कर लिया आशीर्वाद।
इंदौर : जगद्गुरु रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का जन्म नक्षत्र महोत्सव आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि श्री स्वामीजी सरकार के जन्म नक्षत्र महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं ने उनका चरण पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान भजन गाए गए और स्वामीजी की आरती भी उतारी गई। स्वामीजी के चरण पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हुए थे। बाद में प्रसाद का वितरण भी श्रद्धालुओं में किया गया।
Facebook Comments