दो अवैध फायर आर्म्स और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया शातिर बदमाश
Last Updated: May 25, 2023 " 11:58 am"
इंदौर : घटना कारित करने के पूर्व ही 01 शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से कुल 02 अवैध फायर आर्म्स ( 01पिस्टल, 01 रिवाल्वर), मय 03 कारतूस बरामद किए गए।
मुखबिर की सूचना पर आज़ाद नगर क्षेत्र से पकड़े गए इस आरोपी का नाम (1)रिजवान उर्फ रिज्जू खान नि.1आजाद नगर इंदौर का होना बताया गया है।थाना आज़ाद नगर में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।