इंदौर: 6 जुलाई से शुरू हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान सतत जारी है। पार्टी के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प और अन्य विभाग सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाने में जोर – शोर से जुटे हैं। बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुटा है। इसके तहत अलग- अलग प्रोफेशन से जुड़े युवाओं को भी सदस्य बनाया जा रहा है। शहर के 18 मंडलों में 57 स्थानों पर युवा मोर्चा ने एक ही दिन में अभियान चलाकर हजारों युवाओं को बीजेपी से जोड़ा। सुबह से शाम तक ये सिलसिला चलता रहा।
सदस्यता अभियान के नगर प्रभारी कमल वाघेला, नानूराम कुमावत, युवा मोर्चा प्रभारी पंकज जोशी, गौरव रणदिवे, मनस्वी पाटीदार सहित अन्य बीजेपी और युवा मोर्चा नेताओं ने नए सदस्य बनाने में अपना योगदान दिया।