इंदौर : हाजियों का इंदौर से हज यात्रा पर जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। सर्वधर्म संघ द्वारा हाजियों का स्वागत कर सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने के साथ देश की एकता अखंडता के लिए दुआ करने की गुजारिश भी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर से हज यात्रा पर रवाना हुए हाजियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग, रियाज खान, गोलू शेख, आशीष राय, अकबर भाई, सतीश शर्मा, समीर बेग, एजाज कुरैशी आदि मौजूद थे।
Facebook Comments