इंदौर : एक्ट्रेस सिमरन आहूजा अभिनीत सिंधी फिल्म सिमरन शनिवार – रविवार को इंदौर के सपना – संगीता टॉकीज में रिलीज की गई। फिल्म के निर्माता निर्देशक आनंद मनवानी हैं। सिमरन आहूजा के साथ इस फिल्म में साधना सिंह, राजेश पुरी, जीतू वजीरानी, गुड्डी मारुति आदि कलाकारों ने काम किया है।
एक्ट्रेस सिमरन आहूजा ने बताया कि वह पहले भी एक बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं। दो अन्य फिल्मों और एक वेब सीरीज में भी वे काम कर रहीं हैं।
फिल्म के निर्माता निर्देशक आनंद मनवानी ने बताया कि सिमरन एक पारिवारिक फिल्म है।पेशे से बिल्डर मनवानी इंदौर में दस वर्ष पूर्व एक सिंधी नाटक का मंचन कर चुके हैं। इसके अलावा दो सिंधी फिल्में डोंट टच मी और जाग सुहिड़ा का निर्माण भी उन्होंने किया है। मनवानी ने बताया कि वे इंदौर के ही मूल निवासी हैं।कुछ समय पहले मुंबई जाकर बस गए थे। फिल्में बनाना उनका शौक है।