इंदौर : संस्था सर्व धर्म द्वारा प्रतियर्षानुसार इस वर्ष भी सावन महीने में इंदौर में बड़ी कावड़ यात्रा का संचालन करने वाले गोलू शुक्ला और उनकी कावड़ टीम का प्रिंस यशवंत रोड पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष मंजूर बेग और उनके साथियों ने पुष्प माला पहनाने के साथ पुष्पवर्षा कर गोलू शुक्ला और कावड़ यात्रियों का स्वागत करते हुए एकता व भाईचारे की मिसाल पेश की। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष रियाज खान, आशीष राय,गोलू भाई, मौलाना हकीम, फैजान बेग, मोनू खान, सतीश शर्मा, जावेद खान, साबिर शाह, राहुल मेवाड़ा, कुतुबुद्दीन तय्यब अली, ऋषभ रघुवंशी आदि साथी गण मौजूद रहे।
Facebook Comments