मातृभाषा एवं इन्दौर टॉक ने रचनाकारों को किया सम्मानित।
इन्दौर : गीत ऋषि गोपालदास नीरज के पुण्य स्मरण पर बुधवार को मातृभाषा एवं इन्दौर टॉक ने काव्य उत्सव का आयोजन किया, जिसमें रचनाकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से स्व.नीरज को याद किया।
काव्य उत्सव में आशीष पँवार, रिया मोरे, ख़ुशी सिसौदिया, डॉ. दीप्ति मसंद शर्मा, पारस बिरला, निहारिका प्रजापति, अंशुक द्विवेदी ने काव्य पाठ किया।
मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, इन्दौर टॉक के संस्थापक आशीष तिवारी, अतुल तिवारी व विकास जैन ने सभी को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन हर्षित मालाकार ने किया व आभार आशीष तिवारी ने माना।
Facebook Comments