कलेक्टर ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इंदौर : कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रति माह की पहली तारीख को होने वाले राष्ट्रीय गान के तहत मंगलवार को दिव्यांगों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति दी।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की रचनात्मक पहल पर अब प्रतिमाह कभी दिव्यांग कलाकार, कभी ट्रांसजेंडर, कभी प्रायवेट आर्टिस्ट की प्रस्तुतियां रखी जाएंगी।
इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में अनुभूति विजन सेवा संस्था के दिव्यांग बच्चो ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ-SVEEP Activity में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने इस संस्था के बच्चों की लाजवाब प्रस्तुति पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।
Facebook Comments