निगम का राजस्व वसुली में नवाचार।
शहरवासी संपतिकर का भुगतान ऑनलाइन, डिजिटल मोड के साथ ही पीओएस मशीन के माध्यम से कर शहर विकास में दे सहयोग- महापौर ।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निज निवास का संपतिकर का पीओएस मशीन के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया।
इस अवसर पर महापौर भार्गव ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा नवाचार की श्रृंखला में राजस्व विभाग के समस्त बिल कलेक्टर को संपतिकर वसूली के क्रम में पीओएस मशीन दी गई है। बिल कलेक्टर द्वारा करदाताओ को संपतिकर जमा करने पर हाथो-हाथ भुगतान की रसीद उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि डिजिटल इंदौर के क्रम में अपने बकाया कारों का भुगतान निगम के बिल कलेक्टर के पास उपलब्ध पीओएस मशीन के साथ ही निगम की अधिकृत वेबसाइट व ऑनलाइन भुगतान कर शहर विकास में सहयोग करे। उन्होने कहा कि पूर्व में जहां संपत्तिकर जमा करने पर रसीद बुक के माध्यम से रसीद उपलब्ध कराई जाती थी, यूज अब बंद कर दिया गया है। निगम द्वारा डिजिटल मोड पर पेमेंट के विभिन्न स्त्रोत के माध्यम से संपतिकर का भुगतान किया जा सकता है।