महापौर ने निगम अधिकारी व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ रोड का किया निरीक्षण।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार सुबह गांधीनगर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। इस मार्ग का पुनः निर्माण किया जाना है।निरीक्षण के दौरान प्रभारी जनकार्य विभाग राजेंद्र राठौड़, क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधि,अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ,अधीक्ण यंत्री डी आर लोधी, जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, अन्य निगम अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर का स्वागत किया गया तथा रोड निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई ।
प्रभारी जनकार्य विभाग राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गांधीनगर के मुख्य मार्ग का पैदल निरीक्षण किया गया। उन्होंने निगम अधिकारियों को उक्त रोड निर्माण को लेकर मास्टर प्लान में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड निर्माण के लिए आवश्यक
एस्टीमेट आदि बनाने और प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।