राजेंद्रनगर क्षेत्र के गणेशोत्सव में नागपुर के प्रसन्न जोशी पेश करेंगे गजलों की बानगी।
इंदौर : सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, तरुण मंच, संस्था ब्रह्म चेतना, महाराष्ट्र समाज, वैशाली नगर महाराष्ट्र मंडल, आध्यात्मिक साधना मंडल और 20 से भी अधिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गणेशोत्सव के तहत 23 सितंबर शनिवार को रात्रि 8 बजे सिद्धि विनायक गणेश मंदिर धनवंतरी नगर के सभागृह में नागपुर के ख्यात ग़ज़ल गायक प्रसन्न जोशी श्रोताओं के लिए नायाब गज़लें पेश करेंगे। कार्यक्रम में प्रसन्न जोशी द्वारा जगजीत सिंह, उस्ताद गुलाम अली, मेहंदी हसन , पंकज उदास, तलत अजीज़ जैसे मशहूर ग़ज़ल गायकों की लोकप्रिय गज़लें प्रस्तुत की जाएंगी।कार्यक्रम का संचालन नागपुर के ही नाट्य कलाकार प्रफुल्ल माटेगांवकर करेंगे। तबले पर देवेंद्र यादव (नागपुर), की बोर्ड पर सौरभ किल्लेदार (नागपुर), वॉयलीन पर राहुल मोयल (इंदौर) और गिटार पर योगेश्वर कान्हेरे (इंदौर) संगत करेंगे।कार्यक्रम सभी संगीत रसिकों के लिए खुला है ।