कांग्रेस ने 30 सीटों पर महिलाओं को बनाया प्रत्याशी

  
Last Updated:  October 20, 2023 " 09:01 pm"

08 दलबदलुओं को भी बनाया प्रत्याशी।

इंदौर : कांग्रेस ने मप्र में 88 प्रत्याशियों की दूसरी जारी कर दी है। इन्हें मिलाकर प्रदेश की 230 सीटों में से 229 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। केवल आमला सीट को होल्ड पर रखा है। संभवतः निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद उन्हें वहां से टिकट दिया जाएगा। बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए 08 नेताओं को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। इंदौर की तीन होल्ड पर रखी गई सीटों पर भी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

इंदौर तीन, पांच और महू से प्रत्याशी घोषित।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में इंदौर तीन, पांच और महू विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा था। गुरुवार देर रात जारी दूसरी सूची में इन तीनों सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। इंदौर तीन से अश्विन की जगह पिंटू जोशी को टिकट दिया गया है। यहां से पिंटू के पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता महेश जोशी भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। बाद में पिंटू के चचेरे भाई अश्विन जोशी दो बार यहां से विधायक चुने गए। हालांकि बीते दो चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इंदौर पांच से सत्यनारायण पटेल को पुनः टिकट दिया गया है। पिछला चुनाव सत्तू पटेल केवल 11 सौ मतों से बीजेपी के महेंद्र हार्डिया से हार गए थे। महू से कांग्रेस ने अंतर सिंह दरबार का टिकट काटकर बीजेपी से कांग्रेस में आए रामकिशोर शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। इंदौर जिले की शेष छह सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

बीजेपी से बगावत करके आए इन नेताओं को दिया टिकट।

पूर्व सीएम कैलाश जोशी के सुपुत्र दीपक जोशी को कांग्रेस ने देवास जिले की खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया है।
अभय मिश्रा को रीवा जिले की सेमरिया सीट से टिकट दिया है।
भंवर सिंह शेखावत को धार जिले की बदनावर सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
सिंधिया समर्थक रहे समंदर पटेल को कांग्रेस ने नीमच जिले की जावद सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को होशंगाबाद सीट से टिकट दिया है।
अमित राय को निवाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है।
राकेश सिंह चतुर्वेदी को भिंड सीट से उम्मीदवार बनाया है।
महू से रामकिशोर शुक्ला को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। शुक्ला भी बीजेपी से कांग्रेस में आए थे।

कुल तीस महिलाओं को कांग्रेस ने दिए टिकट।

कांग्रेस ने दूसरी सूची में 11 महिलाओ को टिकट दिए हैं।पहली सूची में 19 महिलाओ को टिकट दिए गए थे। इन्हें मिलाकर
कांग्रेस ने 229 विधानसभा में से अब तक 30 महिलाओ को टिकट दिए हैं। एक सीट आमला अभी भी होल्ड है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *