जनता से जुड़ा नेता बताया कैलाश विजयवर्गीय को।
इंदौर : कालजयी सीरियल महाभारत के अर्जुन निजी प्रवास इंदौर आए थे। जैसे ही उनको पता पड़ा कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में हैं तो वो उनसे मिलने का लोभ संवरण नहीं कर पाए और रविवार सुबह कैलाश जी के घर पहुंच गए। कैलाश विजयवर्गीय ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
कैलाश जी जनता से जुड़े नेता।
इस दौरान अर्जुन ने कहा कि किसी सीरियल को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में चमकदार पैकेजिंग की बजाय उसकी आत्मा का शुद्ध होना जरूरी होता है। इसी तरह किसी राजनेता की सफलता के पीछे मार्केटिंग की बजाय उसकी नीयत, उसका जनता से जुड़ाव, जन समस्याओं के प्रति उसकी संवेदनशीलता जिम्मेदार होती है। यह गुण मैं कैलाश जी में पाता हूँ और इसी कारण मैं इनसे मिलने आया हूं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैलाश जी के नेतृत्व में इंदौर ही नहीं पूरा मध्यप्रदेश विकास के नए सोपान रचेगा । मैं उनकी ऐतिहासिक विजय की कामना करता हूं।