इंदौर : मप्र व इंदौर प्रवास पर आ रही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने पांच सवाल करते हुए उनसे जवाब माँगा है।
1.रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के 17 लोगों पर बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा रोड पर 850 करोड़ की 33.37 एकड़ से अधिक की शासकीय भूमि की अफरा-तफरी का आरोप है। 2350 पृष्ठों के दस्तावेज़ न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा को भी सौंपे गए थे। क्या हुआ इस मामले का ?
- बेंगलुरु (दक्षिण) जिला भाजपा इकाई के अध्यक्ष एन आर रमेश ने 9,600 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले को लेकर सिद्धारमैया और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कर्नाटक में इस साल फ़रवरी में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में अलग-अलग 120 शिकायत दर्ज हुई थी। यह घोटाला सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। क्या अब कर्नाटक सरकार इस मामले की जांच कराएगी या शिकायत को दबाएगी ?
- राफेल विमान खरीदी को कांग्रेस सरकार में इसलिए 10 सालों तक टाला जाता रहा क्योंकि हथियार डीलर संजय भंडारी ने राफेल विमान सौदेबाजी में फ्रांस की कंपनी डेसॉल्ट का भारत में ऑफसेट पार्टनर बनाने के लिए दबाव बनाया था | प्रियंका जी और आपके भाई राहुल के संजय भंडारी से क्या ताल्लुकात है ?
- मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं लेकिन केवल महासचिव प्रियंका वाड्रा पर और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ही फोकस क्यों किया जाता है ?, जबकि अन्य कई महासचिव भी हैं, दलित अध्यक्ष को भी रबर स्टाम्प बना रखा हैं,यह कौन सा दलित सम्मान है ?
- लड़की हूँ लड़ सकती हूँ, उत्तर प्रदेश में आपने यह नारा दिया था । मध्यप्रदेश में ऐसे नारे क्यों नहीं दिए। कन्या पूजन को नौटंकी बताने वाले कांग्रेस नेताओं, महिला दुराचार और छेड़छाड़ करने वालों को टिकट देने पर आप मौन क्यों रहीं ?
Facebook Comments