राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन 24 दिसंबर को

  
Last Updated:  November 23, 2023 " 04:18 pm"

सम्मेलन में 350 प्रविष्ठियां आई,कई उच्च शिक्षित युवा भी शामिल।

इंदौर : राजपूत समाज युवा चेतना मंडल द्वारा नि:शुल्क अखिल भारतीय राजपूत युवक- युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 24 दिसम्बर को साई पैलेस गार्डन (कनकेश्वरी गरबा मैदान के पास) आई टी आई रोड पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रविष्ठियां निशुल्क प्रकाशित की जा रही हैं। परिचय पुस्तिका में युवती प्रत्याशी के रंग रूप की कोई जानकारी मंडल द्वारा प्रकाशित नहीं की जाएगी।

सम्मेलन की तैयारियों को अजय सिंह चौहान, निहाल सिंह चौहान, मनोहर सिंह चौहान, सुनील सिकरवार, के मार्गदर्शन में अंतिम रुप दिया जा रहा है

आयोजन समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह उमठ, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु परिहार, सचिव अंतर सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडल में परिचय सम्मेलन एवं बायोडाटा ग्रुप के माध्यम से लगभग 12 हजार से अधिक रिश्ते पिछले 30 वर्षों में तय हुए हैं। जिसमें 1680 सामूहिक जोड़ों के विवाह भी शामिल हैं। यशवंत सिंह भाटी, राजु सिंह,अजय सिंह,चैन सिंह ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 350 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील,हाय प्रोफेशनल जैसे उच्च शिक्षित युवा भी शामिल हैं।सम्मेलन में विदेशों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं।

नारायण सिंह,छतर सिंह, जितेन्द्र गोहिल व संगीता चौहान ने बताया कि संस्था कार्यालय 13/3 परदेशीपुरा पर फाॅर्म भरकर प्रविष्टियां दी जा सकती है प्रविष्टियां मो नं 9926024455 व्हाटसएप पर भी स्वीकार की जा रही हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *