प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान का रजत जयंती समारोह 15 नवम्बर से

  
Last Updated:  October 31, 2019 " 03:34 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह का आयोजन 15 से 17 नवम्बर तक किया जा रहा है। अभय प्रशाल में होनेवाले इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की नामवर हस्तियां भाग लेकर अलग- अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगी। इस दौरान अपने- अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले विद्वतजनों को पीआईएमआर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
प्रेस्टीज प्रबन्ध संस्थान की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक, सीईओ डॉ. अनिल वाजपेयी और संस्थान के यूजी केम्पस के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. आरके शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह की शुरुआत 15 नवम्बर को अभय प्रशाल में सुबह साढ़े दस बजे दीप प्रज्ज्वलन से होगी। देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान के चेयरमैन डॉ. एन. एन. जैन द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन इस मौके पर किया जाएगा। प्रेस्टीज एजुकेशन सोसायटी के बैनर तले प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा भी इस अवसर पर की जाएगी।

‘इंडियाज इकोनॉमिक ग्रोथ- रोड अहेड’ पर व्याख्यान।

उदघाटन सत्र के बाद ‘ इंडियाज इकोनॉमिक ग्रोथ- रोड अहेड’ विषय पर ख्यात अर्थशास्त्री अनिल बोकिल, वरिष्ठ पत्रकार जी. चंद्रशेखर और आउटलुक पत्रिका के प्रकाशक संदीप घोष अपनी बात रखेंगे। इसके बाद प्रश्नोत्तर का सेशन चलेगा।

‘रिडिजाइनिंग बिजनेस स्ट्रेटेजीज’ पर व्याख्यान।

समारोह के दूसरे दिन 16 नवम्बर को रागिनी मक्खर और उनके साथी शास्त्रीय नृत्य पेश करेंगे। उसके बाद तकनीकि सत्र में ‘रिडिजाइनिंग बिजनेस स्ट्रेटेजीज फ़ॉर डेवलपिंग कंट्रीज’ विषय पर व्याख्यान होगा। ख्यात एंकर सईद अंसारी और अन्य विशेषज्ञ संदर्भित विषय पर अपने विचार रखेंगे।

पूर्व छात्रों का मिलन समारोह।

16 नवम्बर को व्याख्यान के बाद संस्थान के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित होगा। इस दौरान आध्यात्मिक गुरु मुकुंदानंद छात्रों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पूर्व छात्र अपने अनुभव वर्तमान छात्रों के साथ साझा करेंगे। प्रेस्टीज एलुमनाई चैप्टर का गठन भी इस मौके पर किया जाएगा।

वेदप्रताप वैदिक व अन्य विशेषज्ञ देंगे उदबोधन।

रजत जयंती समारोह के तीसरे और अंतिम दिन 17 नवम्बर को ‘मिलेनियल्स एंड जनरेशन जेड – कनेक्टिंग न्यू इंडिया’ विषय पर ख्यात पत्रकार वेदप्रताप वैदिक, उद्योगपति मनीष मुंद्रा, राजीव भदौरिया, फिल्मकार अनुराग बसु और सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार अपना उदबोधन देंगे।

पीआईएमआर पुरस्कार से नवाजे जाएंगे विद्वतजन।

तीन दिनी रजत जयंती समारोह में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्वतजनों को पीआईएमआर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें शांतिलाल कंवर, अनिल बोकिल, जी. चंद्रशेखर, संदीप घोष, विजय सरदाना, हनुमंतराव गायकवाड़, सुमित नियोगी, वेदप्रताप वैदिक, मनीष मुंद्रा, राजीव भदौरिया और आनंद कुमार शामिल हैं।

‘मंथन’ का भी होगा आयोजन।

समारोह के दौरान संस्थान के छात्रों का वार्षिक कार्यक्रम ‘मंथन’ का भी आयोजन होगा। इसके तहत सांस्कृतिक व खेल स्पर्धाओं में छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *