दावेदारों के भीतरघात से बिगड़ा जीत का समीकरण

  
Last Updated:  December 18, 2023 " 05:50 pm"

आजीवन करता रहूंगा कांग्रेस पार्टी की सेवा।

आभार व समीक्षा बैठक में बोले कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल।

दावेदारों के भीतरघात से जीत का समीकरण बिगड़ा, आभार बैठक में बोले सत्यनारायण पटेल।

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र 5 के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने हार के कारणों की समीक्षा के साथ आभार बैठक का आयोजन किया। बैठक में सत्यनारायण पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और आजीवन पार्टी की सेवा करूंगा। मेरे पिताजी स्वर्गीय रामेश्वर पटेल ने भी हमेशा कांग्रेस की सेवा में अपनी जीवन लगाया था, मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहा हूं।

दावेदारों के भीतरघात से बिगड़ा जीत का समीकरण।

श्री पटेल ने कहा कि समीक्षा बैठक में पता चला कि कुछ दावेदारों के भीतरघात से मेरे जीतने का समीकरण बिगड़ा। मैं आभारी रहूंगा उन सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गणों का जिन्होंने तन मन धन से सहयोग दिया। मेरे लिए खड़े रहे। मेरे चुनाव अभियान में एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक,सोशल मीडिया ,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से मेरे चुनाव अभियान में सभी का प्यार समर्थन एवं आशीर्वाद मिला इसके लिए मैं हमेशा सभी का ऋणी रहूंगा।

समाजसेवी मदन परमालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल को निस्वार्थ रूप से सेवा देने वाले कांग्रेसजन सर्वश्री उमाशंकर रायकवार,शकील बेग,राहुल निहोरे, सन्नी तिवारी ,राकेश जोशी, अनिल पाटीदार,विजय पालीवाल व वाहिद अली को शॉल श्रीफल के साथ मालवी पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आभार बैठक में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ,रघु परमार, राधेश्याम पटेल ,शेख सलीम, अमन बजाज ,विनय बाकलीवाल, शैलेश गर्ग ,इकबाल खान ,अन्नू पटेल, श्रीमती किरण जिराती ,साधना भंडारी, राकेश सिंह यादव, अशोक जारवाल ,कृष्ण गोपाल लड्डा,अशोक वाघ,अंकित दुबे ,शेख शाकिर, शिव घावरी ,संतोष यादव एडवोकेट, विनय द्विवेदी,विजय भावसार ,गणेश वर्मा,संजय जयंत,विजय राठौर,राहुल अय्यर,डॉक्टर निमिष नांदेचा आदि सहित बड़ी संख्या में विधानसभा 5 के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रारंभ में सभी का अभिवादन चेतन चौधरी ,राहुल पटेल ,गौरव पटेल ने किया। संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया आभार विनोद सत्यनारायण पटेल ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *