इंदौर : अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस बात को लेकर देशभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शहर हो या गांव, हर जगह प्रभात फेरी, शोभा यात्रा और भजन – कीर्तन के आयोजन किए जा रहे हैं।घर – घर में रामभक्ति का अलख जगाया जा रहा है।
इंदौर के तम्बोली बाखल, मल्हारगंज में ग्रीष्मा त्रिवेदी के संयोजन में बच्चों ने मिलकर राम लीला का आयोजन किया। बच्चों ने रावण द्वारा सीता मैया के हरण के प्रसंग को मंच पर नाट्य रूप में पेश किया, जिसमें भगवान श्रीराम, सीता मैया को ढूंढते ढूंढते लंका में रावण तक पहुचते है और अंत में उनसे युध्द कर के विजय प्राप्त करते हैं।
इस राम लीला में रामजी का किरदार शुभी यादव,सीता मैया का उन्नति यादव, लक्षमण का किरदार रूचि यादव ने निभाया। हनुमान जी युवराज राठौर बने। रावण का किरदार मोनिका यादव ने निभाया। बच्चों के परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने भी इस दौरान मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।