श्रद्धालुओं ने हाथ से खींचा रथ, जगह – जगह रथयात्रा का किया गया स्वागत।
गोदा रंगनाथ के विवाह उत्सव में की गई जोरदार आतिशबाजी।
चक्र स्नान 12 जनवरी को।
इंदौर : श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड से रथ यात्रा मंदिर परिसर से जब नगर भ्रमण को निकली तो ऐसा लगा की साक्षात् नारायण अपने भक्तों को दर्शन देने निकल पड़े हो, भक्तों को महसूस हो रहा था कि भगवान स्वयं अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का निमंत्रण देने निकले हों। श्रीमद नारायण नारायण, वेंकट रमणा गोविंदा के जय घोष के साथ मंदिर परिसर से निकली रथ यात्रा की शुरुआत में स्वामी श्री केशवाचार्य महाराज एवं युवराज स्वामीश्री यतींद्रचार्य महाराज के सान्निध्य में पुजारी ने शंकर लाल शर्मा परिवार, रमेश मानधन्या परिवार एवं रामकृष्ण सोनी परिवार से रथ का पूजन कराया और यात्रा को प्रारंभ कराया। रथ यात्रा मंदिर परिसर से अशोकनगर, 60 फीट रोड, छोटा बांगडदा होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता तय कर पुनः मंदिर परिसर पहुंची।
मंदिर समिति के हरिकिशन साबू, दिनेश अग्रवाल एवं मनोहर सोनी ने बताया कि रथ यात्रा मार्ग पर दोनों और श्रद्धालु आरती थाल एवं प्रसाद लेकर खड़े हुए थे। जगह-जगह मंचों से स्वामी श्री केशवाचार्य का पाद पूजन स्वागत एवं भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। बैंड बाजे, घोडे बग्घी सहित निकली यात्रा में भजन सम्राट हरिकिशन साबू अपने भजनों की मधुर स्वर लहरिया बिखेर रहे थे। मदन बंग ,रजनी काबरा ,मोहन लड्डा, विक्की साबू, राजेंद्र काबरा, दिलीप वाणी सहित युवा भजनों पर थिरक रहे थे। रथ के मंदिर पहुंचने पर भगवान की नजर उतारी गई और आरती के पश्चात गोष्टी प्रसाद का वितरण हुआ।
गोदा रंगनाथ विवाह उत्सव ।
मंदिर समिति के नितिन तापड़िया एवं दिनेश सारडा ने बताया कि सुबह के सत्र में गोदा रंगनाथ विवाह उत्सव का आयोजन हुआ। महिलाएं चुनरी -पीला वस्त्र पहनकर एवं पुरुष साफा व कुर्ते पजामे पहनकर भगवान के बाने में शामिल हुए। बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ निकली भगवान की बारात का स्वागत वधु पक्ष के भुवनेश शास्त्री ने किया वहीं सुनील मेहता ने परिवार सहित उनका आतिथ्य स्वीकार किया ।तोरण लगने के बाद गोदा- रंगनाथ का विवाह उत्सव संपन्न हुआ । गोदा- रंगनाथ को भक्तों द्वारा 108 कलशो का खिरान भोग भी अर्पित किया गया ।इस अवसर पर रामकृष्ण साबू, पदमा सोनी, सरला हेड़ा, दीपिका माहेश्वरी, कैलाश जोशी, मोहित कश्यप, अनुराधा कश्यप, अंकित मंत्री मौजूद थे।
12 जनवरी को चक्र स्नान।
मंदिर समिति के हरिचंद बियानी एवं बीडी हेडा ने बताया कि 12 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे पुष्कर्णी में चक्र स्नान का आयोजन होगा तत्पश्चात 108 रजत कलशो से भगवान वेंकटेश का महाभिषेक होगा एवं स्वामी श्री केशवाचार्य के आशीर्वचन होंगे।