सुधार कार्य के बाद नर्मदा के प्रथम व द्वितीय चरण की टंकियां भरने का काम शुरू।
तृतीय चरण के पंप बंद होने से बुधवार को आधे से अधिक इंदौर में जलप्रदाय होगा प्रभावित।
इंदौर : मंगलवार को 2100एम एम की एम एस पाइप लाइन नये इंटेकवेल के पास में फूटने के कारण नर्मदा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के के सभी पंप बंद हो गए हैं। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुधार कार्य सतत किया जा रहा है। नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप देर शाम चालू कर दिए गए गए हैं। इसके चलते प्रथम एवं द्वितीय चरण की टंकिया भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि ये टंकिया अपनी क्षमता से कम भर पाएंगी l
नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद होने के कारण बुधवार 28 फरवरी को तृतीय चरण से जुड़ी टंकियों से जल प्रदाय प्रभावित होगा। इसके चलते बुधवार को आधे से अधिक शहर में पानी की किल्लत हो सकती है।
प्रभावित होने वाली टंकिया।
1 बिजलपुर
2 मां विहार
3 स्कीम नंबर 59
4 बिलावली
5 भंवरकुआ
6 ख़ातीवाला टैंक
7 स्नेह नगर
8 गाडी अड्डा
9 पागनीसपागा, सीपी शेखर नगर
10 उर्दू मैदान
11 एमवायएच
12 पीडब्ल्यूडी
13 यशवंत क्लब
14 तुकोगंज
15 कॉटन अड्डा
16 कुलकर्णी का भट्टा
17 अम्बेडकर नगर
18 एमआईजी
19 त्रिवेणी उद्यान
20 बजरंग नगर
21 नंदा नगर रोड नंबर 13
22 नंदा नगर नई टंकी
23 नंदा नगर पुरानी टंकी
24 बर्फ़ानी धाम
25 जनता क्वार्टर
26 सुखलिया
27 वीणा नगर
28 महालक्ष्मी नगर
29 स्कीम नंबर 54
30 स्कीम नंबर 74
31 स्कीम नंबर 114 पार्ट 2
33 नानक नगर
34 स्कीम नंबर 94
35 मूसाखेड़ी
36 टूटी प्रेस
37 शिव नगर
38 महावीर नगर
39 खजराना
40 प्रगति नगर
41 बुद्ध नगर
42 रेती मंडी
43 सूर्य देव नगर
44 हवा बंगला
45 विदुर नगर
46 ग्रेटर वैशाली
47 स्कीम नंबर 71
48 चन्दन नगर
49 अंबिकापुरी
50 सिलिकॉन सिटी
51 स्कीम नंबर 140
52 क़ृषि नगर
53 रेडियो कॉलोनी
54 भूरी टेकरी
55 मित्र बंधु नगर
56 सर्व सुविधा नगर
57 स्कीम नंबर 134
58 साईं कृपा
59 तपेश्वरी बाग़
60 समर पार्क
61 स्कीम नंबर 114 पार्ट 1
62 स्कीम नंबर 78
63 स्कीम नंबर 78 स्लाइस 1
64 स्कीम नंबर 78 स्लाइस 2
65 लोहा मंडी
66 राजीव आवास विहार
67 स्कीम नंबर 113
68 स्कीम नंबर 136 ।