आरोपी महिला से पीथमपुर पुलिस ने 250 एक्टिवेटेड सिम की बरामद।
बेटिंग एप माफिया से जुड़ी थी आरोपी महिला।
इंदौर : ऑनलाइन बेटिंग एप में सट्टा लगाने से पहले आईडी तैयार करने के लिए एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध करवाने वाली महिला को पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला दुबई में बैठे ऑनलाइन बेटिंग एप के कई बड़े माफिया से जुड़ी है। उसके कब्जे से 250 एक्टिवेटेड सिम मिली हैं। ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया महिला का नाम गायत्री सोनी निवासी राजबाड़ा है।
ग्रामीणों के नाम पर सिम एक्टिवेट करवाई।
पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल में इस महिला ने 1500 से ज्यादा ग्रामीणों के आधार कार्ड लेकर उन पर इतनी ही सिम एक्टिवेट करवा दी थी। महिला को दुबई में बैठे माफिया पहले 20 हजार रुपए महीना देते थे। महिला ने ग्रामीण इलाकों में अच्छा-खासा नेटवर्क खड़ा कर दिया तो उसे 50 हजार रुपए महीना देने लगे थे। आरोपी महिला से आगे पूछताछ की जा रही है।