आइएमए के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय ओलंपियाड गेम्स का शुभारंभ।
मतदान की जागरूकता का पोस्टर भी रिलीज किया गया।
प्रत्येक क्लीनिक, नर्सिंग होम में लगाया जाएगा ये पोस्टर।
इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर शाखा के डॉक्टर्स व उनके परिवार के लिए ओलंपियाड गेम्स का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ ओलिंपस एकेडमी मैदान पर हुआ। 500 डॉक्टर्स इन गेम्स में प्रतिभागी के बतौर शामिल हो रहे हैं।क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और स्वीमिंग के मुकाबले पुरुष, महिला, और डबल्स में खेले जा रहे हैं।
क्रिकेट में पहला मैच इंदौर टाइटंस ( कप्तान डॉ.जे एस छाबड़ा) और इंदौर रॉयल्स ( कप्तान डॉ.एसपी श्रीवास्तव) के बीच खेला गया। क्रिकेट स्पर्धा में कुल 12 टीमें भाग ले रहीं हैं।
आइएमए की स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डॉ.दिलीप कुमार आचार्य, संयोजक डॉ.मनीष माहेश्वरी, अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पाटीदार और सचिव डॉ.अक्षत पांडे ने ओलंपियाड गेम्स का विधिवत शुभारंभ किया। विभिन्न खेलों के मुकाबले अगले दो दिनों तक खेले जाएंगे।