लंबे समय से था फरार, बेटे की ससुराल यूपी के एटा में काट रहा था फरारी।
पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।
इंदौर : नगर निगम में सवा सौ करोड़ रुपयों के फर्जी बिल घोटाले का मास्टर माइंड इंजीनियर अभय राठौर यूपी के एटा से पकड़ा गया। बेटे के ससुराल में मौज कर रहे इस भ्रष्ट इंजीनियर पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। कतिपय ठेकेदारों के साथ मिलकर उसने फर्जी बिलों के जरिए नगर निगम को लगभग सवा सौ करोड़ रुपए का चूना लगाया था। इंदौर लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि फर्जी बिल घोटाले में शामिल ठेकेदार फर्मों के कर्ताधर्ताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।निगमायुक्त ने पिछले दिनों दो फर्मों को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया था।
Facebook Comments