इंदौर : लूट एवं वाहन चोरी करने वाले आरोपी को लसुडिया पुलिस ने गिरफ्त मे लिया है।
पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 28.09.2023 को फरियादी सचिन पिता केदार सिंह राजपूत नि. राजीव आवास विहार स्कीम नं. 114 इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, इसी दौरान मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध धारा 392,394,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
विवेचना के दौरान अभिषेक बिसे नि.स्कीम नं. 78 इन्दौर को गिरफ्तार किया गया था।उसका साथी नितिन कश्यप नि.स्कीम नं. 78 इन्दौर घटना दिनांक 28.09.2023 से फरार था, जिसे एक दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर धर – दबोचा गया।
इसी प्रकार दिनांक 10.05.2024 को फरियादी मनोज पिता राजनारायण गुप्ता नि. धीरज नगर इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वाइन शॉप के सामने एमआर 11 इन्दौर से अज्ञात बदमाश उसकी मोटर साईकिल को चुराकर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले में विवेचना के बाद अज्ञात बदमाश की पतारसी करते हुए पवन पंवार नि. लसुडिया मोरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। बदमाश के कब्जे से चोरी की गयी मोटर साईकिल जब्त की गयी।