मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर पब, नाइट कल्चर से शहर के बिगड़ते माहौल की ओर दिलाया ध्यान।
पब, डिस्को बार की समय सीमा तय कर सख्ती से अनुपालन पर दिया जोर।
इंदौर : विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री यादव को एक पत्र सौंप कर इंदौर में बढ़ते पब कल्चर, नशाखोरी और उसके कारण बढ़ रहे अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इंदौर के गौरव शाली इतिहास और संस्कृति का हवाला देते हुए पत्र में लिखा कि पब व नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव से शहर का माहौल खराब हो रहा है और युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है। इसी के साथ शांति प्रिय शहर की जनता के मन में भय व्याप्त हो रहा है।
पब, बार की समय सीमा तय हो।
विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में लिखा है कि रात्रि में खुलने वाले पब ,डिस्को, बार आदि की समय सीमा तय की जाए और उस का सख्ती से पालन करवाया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक शुक्ला के पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर इंदौर को इस संबध में निर्देशित किया। विधायक रमेश मेंदोला भी इस दौरान मौजूद रहे।