इंदौर : महेश नवमी के अवसर पर शनिवार को मध्य क्षेत्र माहेश्वरी समाज के बैनर तले श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर संगीतमय सुंदरकांड का शुभरम्भ किया गया ।
प्रभु श्री वेंकटेश की महाआरती के बाद रात्रि 8 बजे से शुरू हुआ संगीतमय सुंदरकांड देर रात तक चला। भजन गायक सुधीर व्यास ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की सख्यां में माहेश्वरी जन के साथ ही अन्य भक्तों ने भी बढ़ चढ़कर सरस सुंदरकांड के श्रवण का लाभ लिया।
इस अवसर पर मधुसूदन भलिका,शैलेश माहेश्वरी, पंकज तोतला,अंकित सोनी, परिक्षित जाजू गोविंद झवर,आदर्श चितलांगिया, रमेश चितलंगया सनय लाहौटी,आनंद बजाज, सर्वेश गट्टानी आदि मौजूद थे।