इन्दौर : सानंद न्यास के फुलोरा उपक्रम के तहत आगामी दि. 30 जून 2024, रविवार को प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप प्रभावलकर के बालनाट्य बोक्या सातबंडे का मंचन स्थानीय यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में शाम 05 बजे होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव जयंत भिसे ने बताया कि इस बार सानंद ने अपने फुलोरा उपक्रम के माध्यम से बच्चा कंपनी के लिये बालनाट्य का आयोजन किया है। पुणे की संस्था अभिजात क्रिएशन्स द्वारा निर्मित यह नाटक ज्येष्ठ अभिनेता दिलीप प्रभावळकर की कथा पर आधारित है।
बोक्या सातबंडे एक चंचल किंतु जिम्मेदार बच्चे की कहानी है, जो अभावग्रस्त लोगों की मदद करना चाहता है, बनावटी व दिखावटी लोगों को एक्सपोज करना चाहता है। संयम और शांत दिमाग से लिए गए विचार से बड़ी से बड़ी समस्या का हल हो सकता है, यही संदेश देता है बालनाट्य बोक्या सातबंडे।
इस बाल नाटक के कलाकार है यश शिंदे, सौरभ भिसे, सिद्धा आंधळे, अमृता कुलकर्णी, सागर पवार, प्रफुल्ल कर्णे, आकाश मांजरे, शिवांश, दीप्ती प्रणव जोशी एवं बोक्या की भूमिका में ख्यात बाल कलाकार आरूष बेडेकर।
नेपथ्य – संदेश बेंद्रे, वेशभूषा – महेश शेरला, रंगभूषा – कमलेश बिचे, प्रकाश योजना – राहुल जोगळेकर, संगीत – निनाद म्हैसाळकर, गीत – वैभव जोशी, नृत्य – संतोष भांगरे, रंगमंच व्यवस्था – निशांत जाधव की है। किएटिव्ह डायरेक्टर – मिलिंद शिंत्रे और निर्देशक हैं विक्रम पाटिल एवं दीप्ती प्रणव जोशी।
सानंद न्यास के कुटुंबळे और भिसे ने बताया कि सभी बच्चा कंपनी एवं दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क एवं खुला रहेगा।