अपने रूप जाल में फंसाकर युवती ने सराफा कारोबारी से हड़पी करोड़ों की संपत्ति और लाखों रुपए नकद ।
लसूडिया पुलिस ने युवती सहित तीन के खिलाफ दर्ज किया केस।
इंदौर : सराफा कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति और लाखों रुपए नकद हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लसूडिया पुलिस ने इस मामले में युवती व उसके पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी मनोज को आरोपिया शीतल ठाकुर ने अपने रूप के जाल में फंसाया और बाद में उसे ब्लैकमेल कर 70 ग्राम गोल्ड, घर, कार, मोबाइल सहित करोड़ों का माल और लाखों रुपए नकद हड़प लिए। इस काम में उसके पिता और एक अन्य साथी भी शामिल थे।
करोड़ों रूपए ऐंठने के बाद भी जब आरोपिया शीतल की मांगे कम नहीं हुई तो हनी ट्रैप के शिकार कारोबारी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस की शरण ली।फरियादी सराफा कारोबारी मनोज की शिकायत पर पुलिस लसूड़िया ने आरोपिया शीतल ठाकुर, उसके पिता और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।