लोक लेखा समिति के अध्यक्ष चुने गए योगेश गेंदर

  
Last Updated:  August 1, 2024 " 01:46 am"

अपील समिति के रिक्त पद पर भारत सिंह रघुवंशी हुए निर्वाचित।

महापौर ने गेंदर और रघुवंशी को दी बधाई।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नवगठित लेखा समिति सदस्यों का महापौर सभा कक्ष में बैठक कर सम्मान किया गया। बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा, लेखा समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

नवगठित लेखा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए के योगेश गेंदर को मनोनीत किया गया।महापौर पुष्यमित्र भार्गव, लेखा समिति सदस्य श्रीमती प्रियंका चौहान, श्रीमती विजयलक्ष्मी गौहर, सुश्री रूपाली पेंढारकर, श्रीमती सीमा डाबी, श्रीमती विनीता मौर्य एवं श्रीमती रुबीना इकबाल खान द्वारा गेंदर को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लेखा समिति के सदस्यों को समिति के गठन, कार्य – दायित्व एवं अन्य प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई।

प्रशांत बडवे पार्षद जोन अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर उनके द्वारा अपील समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दिए जाने से उक्त अपील समिति सदस्य पद रिक्त हो गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा निगम परिषद की बैठक में अपील समिति के रिक्त पद का निर्वाचन कराया गया जिसमें भारत रघुवंशी निर्विरोध अपील समिति के रिक्त पद पर निर्वाचित हुए । कलेक्टर द्वारा अपील समिति सदस्य पद पर भारत रघुवंशी को निर्वाचित घोषित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *