एक पिस्टल भी मय जिंदा कारतूस के बरामद।
ऑटो चालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार ।
इंदौर : 1-जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद इस कानून के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजें की तस्करी करते हुए दो आरोपी पुलिस थाना राऊ की कार्रवाई में पकड़े गए।आरोपियों से अवैध गांजे के साथ एक अवैध पिस्टल भी जब्त की गई।
उपायुक्त जोन 01 विनोद कुमार मीना और सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजवानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 03.08.2024 को पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा रंगवासा फाटक पीथमपुर रोड पर वाहन चैकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक ऑटो रंगवासा फाटक तरफ आया। पुलिस की वाहन चैकिंग को देखते हुए घबराकर ऑटो चालक ने भागने का असफल प्रयास किया जिसे राऊ थाने की पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा गया । ऑटो चालक व ऑटो मे बैठे व्यक्ति से पूछताछ कर तलाशी की गई तो ऑटो में पीछे की सीट के नीचे एक सफेद प्लास्टिक की थैली रखी दिखाई दी। चेक करने पर उक्त थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। ऑटो चालक शाहरुख खान उम्र 27 साल निवासी रामरहीम कॉलोनी राऊ जिला इन्दौर,हाल कृष्णा पैराडाइज कॉलोनी राऊ की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिन्दा कारतुस भी बरामद हुआ। दूसरे आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अकरम उर्फ राधे पिता मोहमम्द नासिर उम्र 32 साल निवासी संजय नगर राऊ होना बताया।पुलिस टीम द्वारा मौके पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस, 856 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ऑटो रिक्शा जब्त किया गया । मौके पर की गई कार्रवाई का नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के अनुसार विधिवत् वीडियो बनाया गया।
आरोपी शाहरुख खान राऊ इन्दौर क्षेत्र एक कुख्यात बदमाश हे जिसके विरुद्ध थाना राऊ में ही बलवा, मारपीट व रिष्टी संबंधी गंभीर अपराध पंजीकृत हैं। थाना द्वारकापुरी में भी अवैध जहरीली शराब के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध है।