भारत की उम्मीदों को लगा झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

  
Last Updated:  August 8, 2024 " 02:16 pm"

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट का मेडल जीतने का सपना टूट गया है। ओवरवेट होने के कारण उन्हें फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश के अयोग्य घोषित होने से देशवासियों को भी बड़ा झटका लगा है। सभी को उम्मीद थी कि विनेश जरूर गोल्ड जीतकर लाएगी पर उन्हें तकनीकि आधार पर अयोग्य ठहराए जाने से वे निराश हो गए।

बता दें कि 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में विनेश फोगाट दुनिया की नामी पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंच गई थी। उनका गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतना तय था। लोग बेसब्री से फाइनल मैच का इंतजार कर रहे थे। इस बीच ये दिल तोड़ने वाली खबर आ गई।

वेट ज्यादा होने से हुई अयोग्य।

विनेश 50 किग्रा वर्ग में फाइनल तक पहुंची थी। नियमों के मुताबिक उनका वजन 50 किग्रा से ज्यादा नहीं होना चाहिए था। मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके चलते उन्हें अयोग्य ठहराया गया।

अगले ओलिंपिक में विनेश जरूर गोल्ड जीतेगी।

कुश्ती कोच और विनेश के ताऊ महावीर फोगाट का कहना था, “बेशक नियम हैं लेकिन पहलवान का वजन 50 – 60 ग्राम ज्यादा हो तो उसे खेलने देना चाहिए। मैं देश के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे निराश न हों, विनेश एक दिन मेडल जरूर लाएगी। मैं उसे अगले ओलिंपिक के लिए तैयार करूंगा।”

चैंपियनों की चैंपियन है विनेश।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि विनेश
चैंपियनों की चैंपियन है। समूचा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के समक्ष तगड़ा विरोध दर्ज कराए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *